अंधेरे में रहना पड़ेगा: बिजली बिल समय पर ना भरने वाले हो जाओ सावधान

रामगढ़ (अलवर/राधेश्याम गेरा) बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी समय पर बिल जमा नहीं कराने वालों सहित बकायादारों से विद्युत विभाग सख्ती से निपट रहा है। विद्युत विभाग की टीम बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ साथ मौके पर पहुंच ट्रांसफार्मर भी उतार रही है।
विद्युत विभाग रामगढ़ ने आज कार्यवाही करते हुए कोटा खुर्द,दोहरी,पिपरोली,सरेटा आदि गांवों में कार्यवाही कर ट्रांसफार्मर उतारे और बकाया राशि की वसूली भी की है। ट्रांसफार्मर इसलिए उतार रही है जिससे लोग तार डाल कर फर्जी कनेक्शन ना कर सके और अंधेरे में रहने को मजबूर हो जावे। और हमेशा समय पर बिल जमा करा सके।
रामगढ़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता औमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज हमारी टीम ने कोटा खुर्द,दोहरी, पिपरोली, सरेटा आदि गांवों में कार्यवाही करते हुए आठ दस ट्रांसफार्मर उतारे हैं और लगभग ढाई लाख रुपए की वसूली भी की है।






