खाटूश्यामजी के जागरण में गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुति, सजाए दरबार

Feb 8, 2025 - 18:26
 0
खाटूश्यामजी के जागरण में गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुति, सजाए दरबार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता)) राजगढ़ पंचायत समिति के सकट क्षेत्र के देवती गांव के तिवाड़ी मौहल्ले में शुक्रवार रात्रि को हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा के रात्रि जागरण आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर खाटू श्यामजी, हनुमान जी गणेश जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। जागरण का शुभारंभ  गायकों द्वारा द्वारा गणपत जी महाराज तुम्हारा क्या कहना,, गणेश वंदना सुनाकर की। भजन संध्या में आने वाले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले श्याम दरबार में अपनी हाजरी लगाकर मत्था टेक मन्नत मांगी। जागरण में गणेश वंदना के बाद श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने, हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी, रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी न्यारी,श्याम बाबा का भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं,, व माता का भजन लगन मैया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई वही जागरण के दौरान बाबा श्याम का भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है थाने भोग लगाना है , हनुमान जी का भजन छोटो सो बांदर हद करगो सवामणी का लड्डू सारा चट करगो भजन गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जागरण के दौरान कलाकारों के द्वारा हनुमान जी, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा व शिव पार्वती की जीवंत झांकी निकाली गई जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही।भजन संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा बीच-बीच में बाबा श्याम के जयकारे लगाए गए। इस दौरान खाटू श्याम जी, हनुमान जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। साथ ही श्याम बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया साथ ही दरबार में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर हवन-पूजन किया गया। जागरण का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को श्याम बाबा व हनुमान जी आदि देवी-देवताओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है