शिव मंदिर के समीप शराब ठेके खोलने का मामला: धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

Apr 19, 2025 - 17:54
Apr 19, 2025 - 18:11
 0
शिव मंदिर के समीप शराब ठेके खोलने का मामला:  धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग के मध्य स्थित डीएसपी कार्यालय के समीप ठेका खोले जाने के विरोध में दूसरे दिन महिला-पुरुष टैंट लगाकर धरने पर बैठे रहे। धरना स्थल पर महिला-पुरुषों ने आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना व आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आक्रोशित कई दौर तक महिला-पुरुषों को समझाईश का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। वही कई महिलाएं तेज तपती धूप में सड़क मार्ग पर लेटकर विरोध जताती रही। इसी बीच कुछ महिलाएं पर सड़क पत्थर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। थानाधिकारी राजेश मीना व आबकारी के अधिकारियों ने समझाईश कर जाम खुलवाया।

आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर 6,7,8 में  नई मदिरा की दुकान का नियमानुस आवंटन हुआ है। कुछ लोगो में जिसको लेकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। सूचना पर मौके पर आए। ग्रामीणों ने जो भी आपत्ति दी है। उसको उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जो भी उचित निर्णय होगा वो सबको अवगत करवा दिया जाएगा। महिला गुड्डी देवी ने बताया कि समीप ही भगवान शिव का मंदिर है और वही उनका पानी का नल लगा हुआ है। जहां देर रात तक महिलाएं पानी भरती है। अगर ठेका खुलता है तो शराबियों का आवागमन रहेगा।

पार्षद रूपनारायण मीना ने बताया कि डीएसपी के समीप ठेके खोले जाने के विरोध दूसरे दिन धरने पर विरोध प्रदर्शन किया है। उनकी मांग है कि ठेका अन्यत्र स्थान पर खोला जाए। रजनीकांत ने बताया कि वार्ड 6, 7, 8 का ठेके का आवंटन कर दिया गया है। जबकि पास ही चावण्ड माता व शिव भगवान का मंदिर है। साथ ही समीप ही गर्ल्स कॉलेज है। अगर शराब ठेका खुलता है तो वहां की महिलाओं का जीना दूभर हो जाएगा। अजय यादव ने बताया की समीप ही तीन मंदिर है। वही पास में सार्वजनिक नल है। जहां देर रात्रि तक महिला व लड़कियां पानी भरती है। जिससे आये दिन झगड़े की नोबत आ सकती है। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से ठेका अन्यत्र स्थान पर खोलने की मांग की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................