अवैध खननकर्ता वन विभाग की टीम को धक्का देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वैर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम के साथ खननकर्ताओं ने बदसलूकी की और उन्हें धक्का देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जब अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे, तो खननकर्ताओं ने विरोध किया और झड़प के दौरान वन विभाग की टीम को धक्का देकर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वन विभाग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।






