ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

Apr 24, 2024 - 19:50
Apr 25, 2024 - 07:01
 0
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

विकास कार्यों के साथ उचित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करें अधिकारी: जिला कलक्टर

भरतपुर, 24 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें भरतपुर एवं डीग जिले के खण्ड विकास अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्य समयबद्ध पूर्ण करें व अप्रारम्भ कार्यों का रिव्यू कर उन्हें समय पर प्रारम्भ कर गुणवत्ता के साथ पूरे करना सुनिश्चित करें। प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर समीक्षा रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने वाले कार्यों में अधिकारीगण अधिक सजगता व संवेदनशीलता दिखाते हुए समयबद्ध पूर्णं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सांसद कोष एवं विधायक कोष के कार्य, जिला नवाचार के प्रगतिरत कार्यों के सम्बंध में बकाया भूमि सम्बंधी दस्तावेज, पेंडिंग तकनीकी स्वीकृति, पेंडिंग वित्तीय स्वीकृति, बकाया उपयोगिता, पूर्णता प्रमाण पत्र एवं समायोजन की समीक्षा कर समय पर पूर्ण करने के निर्देेश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपूर्ण आवासों को समयबद्ध पूर्ण करते हुए अप्रारम्भ कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि आदर्श अमृत सरोवर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पोखर एवं तालाब के समीप या चिन्हित स्थान पर योगा प्लेटफार्म, वृक्षारोपण, बैठने की उचित व्यवस्था व सौंदर्यीकरण के कार्य हाथ में लिये जायें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल व अन्य आधारभूत सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के साथ पूर्ण हो चुके कार्यों पर बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। 

स्वच्छ भारत मिशन को गम्भीरता से लें

 जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई, गंदे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नेशनल हाईवे एवं मुख्य सड़कों के समीप बसे गांवों में विशेष कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटवाने, जल स्रोतों की सफाई करवाने एवं जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव के सफाईकर्मी को निर्धारित मानदेय पर अधिकृत कर एकत्रित कचरा निर्धारित पात्र में डलवाने एवं नालियों से प्लास्टिक वेस्ट को निकालकर कचरा संग्रहण पात्र में डलवाये जाने हेतु पाबंद करें। 

इन विषयों पर हुई चर्चा

 जिला कलक्टर ने पंचायतीराज विभाग के तहत चलाई जा रही सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा कराने,व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में पात्र लोगों का स्वप्रेरित होकर चयन करने के निर्देश दिये। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक योजना के पात्र लाभार्थी तक लाभ सुनिश्चित करने एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शैलेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow