सरकारी जमीन से कब्जा गृह राज्यमंत्री क़े निर्देश पर हटवाया

सीकरी (शैलेन्द्र गर्ग)
सीकरी उपखण्ड क़े जलालपुर गांव मे काफ़ी समय से सरकारी जमीन पर दबँगो क़े द्वारा कर रखे अतिक्रमण को गृह राज्यमंत्री बेड़म को सुनवाई क़े दौरान मिले परिवाद क़े बाद निर्देश देकर हटवाया।तहसीलदार अंकित गुप्ता ने बताया कि जलालपुर मे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गइ जिसमे उपअधीक्षक और थानाधिकारी सहित जाप्ता भारी जाप्ता मौजूद रहा। गांव जलालपुर मे करीब साढ़े पांच बीघा पर किसी लोगो ने कब्जा किया हुआ था जिसके बारे मे ग्रामीणों ने गृह राज्यमंत्री को कब्जा करने और हटवाने की शिकायत की जिसपर उन्होंने हटवाने क़े निर्देश दिए थे जिसपर कंप्रेसर को तुड़वाया तथा जमीन क़ा सीमांकन कर ख़डी फ़सल सहित जमीन को कब्जे मे लिया और फ़सल को बाद मे नीलाम करने की बताया। कार्यवाही से अतिक्रमणकर्ताओ मे ह्ड़कंप मच गया था।






