केबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक अमृत परमार का किया बहुमान

तखतगढ़ (बरकत खां) राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी बाली में निवासरत पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पर नरेन्द्र परमार की पुत्री हर्षा के विवाह सम्पन्न के बाद व परमार की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। सर्व प्रथम मंत्री देवासी ने पूर्व विधायक परमार का तिलक एवं शाल से स्वागत किया। मंत्री के आगमन पर परमार ने खुशी जाहिर की।
नरेन्द्र परमार ने मंत्री देवासी का तिलक, माला एवं शाल से बहुमान किया। इस दौरान निर्मला परमार, रमेश भंडारी, नीरज गर्ग, कल्पेश परिहार एवं परमार परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। केबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी बाली में पूर्व विधायक अमृत परमार का स्वागत करते हुए






