मिट्टी से अटे पड़े हैं नाले लोगों के लिए सिरदर्द:तखतगढ नगरपालिका उदासीन

Jun 29, 2023 - 07:48
 0
मिट्टी से अटे पड़े हैं नाले लोगों के लिए सिरदर्द:तखतगढ नगरपालिका उदासीन

तखतगढ,पाली (बरकत खां)

तखतगढ मे मिट्टी से अटे पड़े हैं कई नाले बढ़ा सकती है परेशानी , फालना रोड गौरव पथ रोड दोनो तरफ से मिट्टी से अटे नाले लोगों के लिए सिरदर्द बन सकता है । तखतगढ नगरपालिका में कई स्थानों पर गंदगी और पालीथीन से नाले लबालब है । ऐसे में बरसात के दिनों गंदा पानी सड़कों पर आने से संक्रमण भी फैल सकता है।तखतगढ़ कस्बे गौरव पथ रोड दोनों तरफ गांव पानी की निकासी के लिए बनें है पर पालिका की उदासीनता के 12 दिन पहले बिपरजय जैसे तुफान ने पालिका क्षेत्र में तबाही मचाई दी थी कई लोगों के घर गिर गये थे कई लोग तुफान बारिश का पानी देखकर घर छोड़कर चले गए थे ,पर पालिका प्रशासन की अभी आंखें नहीं खुल रही है की मिट्टी व कचरे से से अटे पड़े नाले अभी भी मुसीबतों का सबक बन सकता है

पालिका क्षेत्र के कई स्थानों पर पालिका की अनदेखी के कारण नाले मिट्टी व गंदगी से अटे पड़े हुए। जब यह मुख्य नाले है और कई कॉलोनियों के पानी को शहर से बाहर पहुंचाते हैं लेकिन वर्तमान मे यह वालें अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहे हैं । नाले गंदगी और कूड़े के ढेरों से अटे पड़े हुए हैं । ओर पानी न निकलने के कारण नगर के अधिकांश कोलोनियो व खारसियास व महावीर बस्ती में जलभराव हो जाता है। लोगों की मानें तों पालिका प्रशासन सालभर में मात्र एक बार ही बड़े नालों की सफाई करने के लिए विशेष अभियान चलाता है । पिछले वर्ष भी नालों की स्थिति काफ़ी दयनीय थी और 18 तारिक को तुफान आने बाद 12 दिन गुजर गए जाने के बाद कोई सुधार नहीं हुआ है ऐसे में आने वाले बरसात के मौसम में नगर मे कटे पड़े नाले लोगों के लिए आफत खड़ी कर सकते है इसके अलावा कुछ स्थानों पर जालियां व ढक्कन ओर नालों को ढकने की व्यवस्था नई होने के कारण हादसों का भी ख़तरा बना रहता है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................