जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

राजकीय दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए सभी बजट घोषणाओं को विहित समय में पूरा करें - जिला कलक्टर

Feb 18, 2025 - 18:13
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

भारत कुमारशर्मा

कोटपूतली- बहरोड़, (18 फरवरी/ भारत कुमार शर्मा)  जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट 2024-25 घोषणाओं की क्रियान्वित की समीक्षा एवं आगामी बजट प्रस्तावों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करते हुए सरकार की मंशानुरूप त्वरित रूप से कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बजट घोषणा की मॉनिटरिंग विभागीय स्तर पर करते हुए जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य पूरा करायें। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग बजट घोषणाओं की प्रगति की अपडेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने पीएचईडी को बजट 2024-25 में हर घर जल की संकल्पना को पूरा करने के लिए की गई ट्यूबवेल एवं हैंडपंप सहित अन्य घोषणाओं को समयबद्ध पूर्ण करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में बजट के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण व पेचवर्क कार्य गुणवत्ता के साथ करने एवं समाज कल्याण विभाग को देवनारायण छात्रावास एवं वर्किंग वूमेन हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति में गति लाने सहित परिवहन, स्वास्थ्य, स्वायत शासन विभाग को लक्ष्यानुरूप कार्य करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेते हुए सभी राजकीय दायित्वों को निष्ठा पूर्ण तरीके से करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी बजट घोषणाओं की क्रियान्वित सरकार की मंशा अनुसार विहित समय में हो ताकि आमजन को जल्द से जल्द विकास कार्यों का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने आगामी बजट के मद्देनजर समस्त विभागों को स्थानीय आवश्यकतानुसार जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव भिजवाने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रामनिवास यादव, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है