पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में अलवर रहा बंद

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला व्यापार महासंघ के आव्हान पर पहलगाम की घटना के शहर की गलियों तक में अलवर बंद का असर स्पष्ट रूप से दिखा।
हालांकि संयुक्त जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बंद का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए और दुकानों के खोलने या बंद करने का निर्णय व्यक्तिगत होना चाहिए। उन्होंने आगामी अभुज सावा व आखातीज के चलते व्यापार में नुकसान की आशंका भी जताई।
दिनभर व्यापार संघ की टीमें बाजारों में गश्त करती रहीं और शांति बनाए रखते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील करती रहीं। अधिकांश व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद का समर्थन कर एकजुटता दिखाई।






