जूनियर अन्नू कपूर कल रविवार को आएंगे गंगापुर

गुरला: (बद्रीलाल माली) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मोटिवेशन कार्यक्रम 9 मार्च रविवार को होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश सदस्य व संभाग - प्रभारी सरिता शर्मा की ओर से समाज में जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है। मोटिवेशनल कार्यक्रम दोपहर 12 बजे गंगापुर में होगा। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मोटीवेटर कॉमेडियन टीवी एवं स्टेट आर्टिस्ट जूनियर अन्नू कपूर कार्यक्रम में प्रस्तुति से मोटिवेट करेंगे। होनहार बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।






