अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूआईटी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के अधीन उत्कृष्ट कार्य करने वाली 22 साथिनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और महिला सशक्तिकरण विषय पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। महिला अधिकारिता उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान माता यशोदा पुरस्कार के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपए एवं 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर महिला अधिकारिता, राजीविका और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में राजीविका की 250 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राज्य महिला निधि से एक करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






