वीर तेजा फाउंडेशन लक्ष्मणगढ़ की होली मिलन समारोह 12 मार्च को होगा आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) वीर तेजा फाउंडेशन लक्ष्मणगढ़ के बैनर तले मंगलवार को पटेल मार्केट कठूमर रोड लक्ष्मणगढ़ पर राजवीर पटेल की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें होली मिलन समारोह मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति निर्णय अनुसार 12 मार्च बुधवार को दोपहर 2:00 बजे पटेल मार्केट कठूमर रोड लक्ष्मणगढ़ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डीआर जाट नारनौल समाजसेवी नेतराम चौधरी प्रहलाद सिंह एडवोकेट महेंद्र वैध प्रहलाद वैध किसान यूनियन अध्यक्ष महेंद्र चौधरी शिक्षा विद मोरध्वज सिंह स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थानआदि उपस्थित रहे।






