रैणी बीसीएमओ ने ली सेक्टर वाईज मासिक मिटिंग: दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी की धर्मशाला मे रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना ने रैणी सेक्टर की मिटिंग लेकर एएनएम व सीएचओ और आशा सहयोगिनीयो को एनसीडी अर्थात 30 वर्ष की उम्र से ज्यादा नागरिको के शुगर- बीपी की बिमारियो की जांच कर चिन्हित कर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस सम्बन्ध मे रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना ने मिडिया को बताया कि आशा सहयोगिनी 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो की नियमित जांच करने का प्रावधान है इसके तहत आशा सहयोगिनी 30 वर्ष से ऊपर के लोगो की जांच कर स्वास्थ्य कार्ड फोर्म भरे जाते है जिसके एक फोर्म के दस रूपये दिये जाते है और जांच कर नियमित देखभाल करने वाली आशा सहयोगीनी को प्रति मरीज 50 /- रूपये दिये जाते है । रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना ने आशा सहयोगिनी और सीएचओ तथा एएनएम को सख्त निर्देश दिए।






