अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही:46.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व स्वीफ्ट कार जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ़ (बरकत खां)
पाली जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के चल रहे अभियान में स्वीफ्ट कार से कुल 46.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त की और अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए ।
चुनाराम जाट आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार व जितेन्द्रसिह आरपीएस वृताधिकारी सुमेरपुर के निर्देशन में पुलिस थाना तखतगढ द्वारा दिनांक 14.12. 2024 को स्वीफ्ट कार से कुल 46.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त कर दो आरोपीयो को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।