रेंज आईजी का अलवर दौरा: गैंगरेप के मामले में आईजी ने कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

अलवर (अनिल गुप्ता) रेंज आईजी जयपुर अजयपाल लांबा शुक्रवार को अलवर दौरे पर रहे। आईजी ने अलवर की पुलिस लाइन में आयोजित हैड कांस्टेबल से एएसआई के प्रमोशन प्रक्रिया को देखा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में सुबह सबसे पहले अभ्यर्थियों का दौड़ कराया गई इसके बाद सभी अन्य प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद हथियारों के साथ ट्रेनिंग प्रोसेस को पूरा कराया गया। उन्होंने बताया पूरी प्रक्रिया के बाद कल 14 लोगों को प्रमोट किया गया है। साथ ही रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ हुए गैंग रेप मामले पर कहा कि पुलिस इस प्रकरण गहनता से अनुसंधान कर रही है। अनुसंधान में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।






