शादी से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

अलवर (अनिल गुप्ता) जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक मुकेश बैरवा की मौत हो गई। मुकेश खरखड़ी चाउण्ड का रहने वाला था और फर्नीचर का काम करता था। वह अपने दोस्त के बेटे की शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी मालाखेड़ा के पास श्याम मंदिर बस स्टॉप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के चचेरे भाई हरदयाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा सूचना लगी जिसके बाद हम जिला अस्पताल तक आये लेकिन जब तक मुकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।






