ग्रामीणो ने सरपंच के खिलाफ पंचायत मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरपंच मुर्दाबाद के नारे लगाए: पक्का रास्ता बनवाने की मांग, एसडीओ को सौपा ज्ञापन
रैणी (महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के पाली गांव के बैरवा मौहल्ले के महिला-पुरूषो ने टहटड़ा पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आकर सड़क निर्माण कार्य नही कराने के कारण सरपंच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरपंच मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
ग्रामीण लोगो के द्वारा सरपंच के आरोप लगाए है कि सरपंच को पिछले 4--5 साल से लगातार पक्का रास्ता बनवाने की मांग कर रहे है लेकिन सरपंच द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है इसलिए मजबूर होकर पंचायत मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
टहटड़ा पंचायत मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद पाली(बैरवा मौहल्ले)गांव के सभी महिला-पुरुष रैणी उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और रैणी एसडीओ को पक्का रास्ता बनवाने के लिए ज्ञापन सौपा। मिडिया को यह सारी जानकारी पाली गांव से मनीष बोहरा के द्वारा दी गई है।