आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाला डहरा के समीप स्थित बंजारा बस्ती में शनिवार कि देर शाम तेज बारिश के आकाशीय बिजली गिरने से भंवर बंजारे के घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान अनाज, पैसे, बर्तन, बिस्तर व अन्य घरेलू वस्तुएं जलकर खाक हो गई।
घटना के समय घर में मौजूद दंपति को आकाशीय करंट का झटका लगा, जिससे वे कुछ देर के लिए अचेत हो गए। हालांकि गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलने लगा। घर के बिजली उपकरण जल गए और दीवारों में दरारें आ गईं। हादसे के बाद परिवार सड़क पर आ गया। घटना की सूचना मिलते ही विजय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत और मुआवज़ा देने की मांग की है।






