घर से मोबाइल और नकदी पार कर ले गए अज्ञात चोर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत बीती रात एक घर में से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें महंगे मोबाइल एवं नगद राशि पार कर ले गए।
पीड़ित सुभान ने बताया वह सोनावा डूंगरी का निवासी है। और मजदूरी का कार्य करता है उनके घर में तीन मोबाइल रखे हुए थे बीती रात अज्ञात चोर घर में आया वह घर वाले सब सो रहे थे। तभी उसने तीनों मोबाइल में घर में रखें पांच हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया हमको घटना का सुबह पता लगा उन्होने अरावली विहार थाने पहुंचे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।






