राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने के लिए शिक्षिका ने विद्यालय परीक्षा परिणाम में रिकॉर्ड में कर दी हेरीफेरी: मामला हुआ उजागर तो कारण बताओं नोटिस जारी

Sep 11, 2022 - 04:25
Sep 14, 2022 - 12:38
 0
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने के लिए शिक्षिका ने विद्यालय परीक्षा परिणाम में रिकॉर्ड में कर दी हेरीफेरी: मामला हुआ उजागर तो कारण बताओं नोटिस जारी

कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां ब्लॉक के गांव घाटा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने के लिए विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ है। मामला उजागर होने के बाद विद्यालय की संस्था प्रधान बबली कुमारी ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को कारण नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। 
मिली जानकारी के अनुसार कामां के गांव घाटा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत लेवल दो की शिक्षिका भावना शर्मा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ था। शिक्षिका भावना शर्मा पर आरोप है कि राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के लिए सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई है।

यह खबर भी पढ़े:- गोविन्दगढ़ में ब्लॉक लेवल पर शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक , पानी एवं खाने के लिए भटकते नजर आए खिलाड़ी

विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में कांट छांट व हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद विद्यालय की संस्था प्रधान बबली कुमारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका भावना शर्मा द्वारा विद्यालय के परीक्षा फल पत्रक में गलत डाटा प्रविष्टि कर अपना परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट दर्शा दिया और इन्ही गलत प्रविष्ठियो और उत्कृष्ट परिणाम के आधार उनका चयन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने में हो गया था।

कारण बताओं नोटिस में उल्लेख है कि भावना शर्मा द्वारा परीक्षा फल पत्रक पर संस्था प्रधान बबली कुमारी के कूट रचित हस्ताक्षर कर स्वयं ही रिकॉर्ड में किए गए फेरबदल को सत्यापित भी कर दिया। विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करके करने के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की संस्था प्रधान बबली कुमारी ने शिक्षिका भावना शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इस सम्बन्ध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है। संस्था प्रधान द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने की प्रति कार्यालय भिजवाई गई है। फर्जीवाड़े की जांच चल रही है। यदि शिक्षिका द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में की गई हेरा फेरी जांच में सिद्ध होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है