रुदावल पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 10 लाख रुपए की तंबाकू से भरी केंट्रा की जब्त
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) रुदावल थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की तंबाकू से भरी केंट्रा को जब्त किया है। तंबाकू को टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा था। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से करीब 10 लाख तंबाकू को रुदावल इलाके से निकाला जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने खेरिया मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। देर रात करीब 12 बजे तंबाकू से भरी केंट्रा खेरिया मोड़ पर पहुंची। जिसे पुलिस ने रुकवाया और चेक किया। केंट्रा के अंदर 127 कट्टे थे। जिसमें अलग-अलग ब्रांड की तंबाकू भरी हुई थी। पुलिस ने जब तंबाकू से संबंधित ड्राइवर से कागज मांगे तो उसके पास कागज पूरे नहीं थे। साथ ही तंबाकू लाने ले जाने का टैक्स भी चोरी किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सेल्स टैक्स के एसीटीओ राजेश मीणा को घटना की सूचना दी। फिलहाल केंट्रा को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। जिस व्यापारी की तंबाकू उसे सूचना कर दी गई है।