पैरोल पर फरार आरोपी देखने मे लग रहा साधु, झाड़-फूँक कर कमा रहा मोटा पैसा, गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/महावीर सैन) थाना पुलिस ने करौली जैल से पैरोल फरार एक बंदी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विनोद सांमरिया ने बताया की कारागृह करौली से पैरोल पर आया अभियुक्त सोहनलाल बैरवा पुत्र रंग लाल बैरवा निवासी बरदाला जिला करौली दिसम्बर 2019 से पैरोल फरार चल रहा था। इसकी तलाश बाबत जिला विशेष टीम करौली उपस्थित थाना आयी जिस पर थाना राजगढ़ की एक विशेष टीम गठित की गई। संयुक्त रूप से विशेष टीम द्वारा पैरोल से फरार मुल्जिम सोहनलाल बैरवा की तलाश की गई तो आरोपी गोविंद देव मंदिर के पास पुजारी की वेशभूषा में हुलिया बदल कर करीब सात-आठ माह से राजगढ़ मे कुंड मोहल्ले मे रह रहा था। आरोपी यहा पर झाड़ फुक कर अपना छुपाव कर रहा था।
जनता को गुमराह कर झाड़ फूंक के नाम पर अच्छा खासा कमा रहा था। लोगों को देखने में वह साधुनुमा बंदी पहुंच वाला लगता था, इसीलिए काफी संख्या में लोग साधु के पास झाड़ फूक के लिए आते थे। साधु ऐशो आराम की जिंदगी जीता था।करोली पुलिस से इनपुट मिलने पर राजगढ़ पुलिस ने साधु पर एक सप्ताह नजर रखी।पुलिस को लगा कि दुनिया की नजरों में पहुंच वाले साधु को सरिस्का के जंगलों में रहकर तपस्या करने की बजाए कस्बे में झाड़ फूंक करने की क्या आवश्यकता हुई। करोली पुलिस से इनपुट मिलने और आरोपी की पुष्टि होने पर पुलिस उसे पकड़ कर जब थाने ले जा रही थी तब भी बंदी सोहन लाल बैरवा अपने आप को साधु ही साबित करने पर तुला रहा।आखिर पुलिस पूछताछ में साधु ने स्वीकार किया कि वह असल में साधु के भेष में पैरोल पर फरार बंदी सोहन लाल ही है। बाद मे आरोपी को करौली जिला विशेष टीम को सुपुर्द कर दिया।