गौवंश के संवर्धन और संरक्षण को लेकर पशु क्रूरता निवारण समिति ने दिया ज्ञापन

Dec 22, 2020 - 01:14
 0
गौवंश  के संवर्धन और संरक्षण को लेकर पशु क्रूरता निवारण समिति ने दिया ज्ञापन

दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी 
  महुआ (21 दिसंबर)  राजस्थान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण करने व किए गए विकास कार्यों की सफलता के उपलक्ष में दौसा जिला कलेक्ट्रेट में सूचना केंद्र के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ,श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ,महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दौसा जिले के विभिन्न गोसेवा संगठनों, गो भक्तों और समाजसेवियों द्वारा पशुओं के हित में व गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए और दौसा जिले के प्रमुख आमजन की यात्रा शुरू करने के प्रमुख स्थल रोडवेज बस स्टैंड गांधी तिराहे के पास में सुविधाओं की दयनीय हालत में सुधार करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया! 
दौसा जिला पशु क्रूरता निवारण समिति  सदस्य  गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि गौ संवर्धन व संरक्षण हेतु ज्ञापन में सरकार द्वारा पूर्व बजट में की गई घोषणा प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर गौशाला खोलने व तहसील मुख्यालय पर नंदी शाला खोलने की क्रियान्वित करवाने व बजट 2021 में प्रत्येक जिले में दो एनिमल कैचर वाहन उपलब्ध करवाए जावे ताकि रोड पर घूमने वाले बेसहारा व बेजुबान पशुओं और गोवंश आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त ,घायल व गंभीर बीमार होने पर पशु चिकित्सालय  व गौशाला भिजवाया जा सके. जिससे कि इन्हें तड़प तड़प कर न मरना पड़े! 
इसी तरह गौ सेवार्थ गौ शालाओं को निरंतर सरकारी अनुदान की व्यवस्था करवाई जावे व सरकार द्वारा गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण कर गौशालाओं के विकास में सहयोग करवाने हेतु निवेदन किया गया!  दौसा जिले के सबसे बड़े पशु चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार पशु एडमिट वार्ड चालू करवाने ,एक्स रे मशीन,  सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था ,ऑपरेशन थिएटर चालू करवाने व संबंधित उपकरण की व्यवस्था जल्दी से जल्दी करवाने व पशु चिकित्सालय को पशु सेवार्थ और पशुपालकों के हित में 24 घंटे चालू करवाने संबंधित मांग का उल्लेख करते हुए बेहद महत्वपूर्ण बेसहारा पशुओं व गोवंश के  बीमार ,एक्सीडेंट व घायल होने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पशुपालन विभाग द्वारा एक हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे जारी करवाने की व्यवस्था की मांग की गई! 
दिए गए दूसरे ज्ञापन में दोसा जिला के सबसे प्रमुख बस स्टैंड गांधी तिराहे के पास की दयनीय स्थिति में सुधार करवाने वह बेहद जरूरी सुविधाओं के विस्तार करवाने के लिए दिए गए ज्ञापन में बेहद खराब परिसर की फर्श को बनवाने ,यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की जर्जर हालत को ठीक करवाने, यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, परिसर में लाइट व्यवस्था और बसों के आवागमन की जानकारी की सूचना के लिए डिस्प्ले बोर्ड जैसी प्रमुख जनहित के लिए जरूरी मांगों का ज्ञापन दिया गया इसी ज्ञापन में जयपुर व आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज की सभी बसों को दोसा सिटी में होकर निकलने जैसी प्रमुख मांग को भी पुरजोर से उठाया गया बताया गया कि इससे सरकार को राजस्व में बढ़ोतरी और आम जनता को सरकार की परिवहन सुविधा का पूर्ण लाभ मिल पाएगा ज्ञापन देने वालों में दोसा के कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गौ पुत्र अवधेश अवस्थी बलराम पशु पक्षी सेवा समिति दौसा के राधेश्याम गुप्ता कृष्ण गोपाल गऊ सेवा संस्थान दौसा के भगवान सहाय शर्मा गायत्री परिवार के रूपनारायण मां मोरिया, दोसा विकास संघर्ष समिति के सार्वजनिक कार्य विकास समिति दौसा भारत विकास परिषद दौसा के  लक्ष्मण सेवा भारती दौसा के कैलाश गोठड़ा दोसा जिला खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति लक्ष्मी जन सेवा संस्थान  पतंजलि योग सेवा समिति  ब्रजकिशोर  शर्मा  गणपति सेवा समिति रमाकांत शर्मा शर्मा, लक्ष्मण चौधरी, शीला मिश्रा, सुरेश बोहरा, रामजी लाल गुप्ता, समाजसेवी सुशील शर्मा  और कैलाश शर्मा चित्रकार सहित अनेक  समाजसेवी शामिल हुए

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................