कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकों के संतुष्टीकरण में भी फेल रही - खान

अल्पसंख्यकों को भाजपा ने वोट बैंक नहीं माना है उन्हें समान नागरिकता के अधिकार दिए गए - तेली

Aug 31, 2021 - 21:24
 0
कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकों के संतुष्टीकरण में भी फेल रही - खान

अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यो की अनदेखी करने के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस शासन के 2.5 वर्षो की नाकामियों को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 25 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संगठन द्वारा कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, भीलवाड़ा क्लब के बाहर कलेक्ट्री चौराहे पर 11:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जनाब एम सादिक खान, प्रदेश महामंत्री जनाब हमीद मेवाती ,प्रदेश महामंत्री जनाब इकराम कुरैशी,प्रदेश उपाध्यक्ष फरमान अहमद व भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में अल्पसंख्यक वर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आज कलेक्ट्री में ज्ञापन सौंपा गया धरना प्रदर्शन में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने उद्बोधन दिया
अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यों की लगातार अनदेखी करने के विरोध में एवं अल्पसंख्यकों के 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का ध्यान दिला ज्ञापन सौंपा गया
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि मोदी सरकार ने 7 वर्षों में अल्पसंख्यकों के लिए जो कार्य किए हैं योजनाएं चलाई है वह पिछले 70 वर्षों के कांग्रेस शासन में कभी नहीं हो पाया, 2.5 साल में राज्य सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं हो पाया है
 अशोक गहलोत ने किया है

तो सिर्फ सभी अल्पसंख्यकों की योजनाओं को बंद करने का काम किया है प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों की तुष्टीकरण में भी फैल रही है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि राजस्थान में भाजपा द्वारा सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास,  सब के प्रयास को लेकर चली है भाजपा ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक नहीं मानकर उन्हें भारत का समान नागरिक माना है उन्हें समान अधिकार दिलाए हैं प्रदेश महामंत्री इकराम कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस अपने पंच रत्नों के बीच फस कर रह गई है लेकिन कांग्रेस को अब भाजपा के नवरत्नों से सामना करना पड़ रहा है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से 25 सूत्रीय मांग की गई कि अल्पसंख्यक छात्रों की बंद छात्रवृत्ति चालू की जाए, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बंद हायर एजुकेशन लोन चालू किया जाए, राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की अल्पसंख्यक छात्रवृत्तिया पूर्णतया बंद है निशुल्क कोचिंग भी गत 2 वर्षों में बंद कर दी गई है इसे शीघ्र चालू करवाया जाए स्कूलों में प्रदेश की सरकार ने सभी शिक्षक संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की है जबकि मदरसों को ऑनलाइन व्यवस्था से वंचित रखा गया है
 केंद्र के द्वारा राज्य सरकारों को जो धन भेजा गया है राज्य सरकार उसे अपने नाम से बांट रही है बल्कि राज्य सरकार से इसका कोई लेना देना नहीं है, उर्दू भाषा को तृतीय भाषा के रूप में मान्यता समाप्त करने की तैयारी ,गत 2.5 वर्षों से अल्पसंख्यकों से जुड़े निगम व बोर्ड का गठन नहीं किया गया, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की तमाम गतिविधियों पर रोक लगाई ,
मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद भी कोई प्रगति नहीं कि मदरसों में शिक्षा सामग्री व खेल सामग्री का वितरण बंद किया, मदरसा पैराटीचर्स का नियमन नहीं किया गया राज्य में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति हेतु व्यवस्थित नीति के अभाव में उर्दू शिक्षकों की भारी कमी उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए केंद्र सरकार की घुमंतू सूची में कलंदर ,मिरासी, फकीर जातियां सम्मिलित है, लेकिन राजस्थान सरकार इन्हें घुमंतू श्रेणी में इनका नाम नहीं डाला गया है
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने अल्पसंख्यक के साथ किए जा रहे हैं कुठाराघात के बारे में  4 पेज के ज्ञापन में 25 सूत्री मांगों में बताया कि मुस्लिम समाज की इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करें एवं जिस निगम एवं बोर्ड के प्रभावी कार्य नहीं हो रहे हैं वहां तुरंत उचित कार्रवाई की जावे ज्ञापन देने में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अयूब खान, कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान उपस्थित थे जिला महामंत्री सिकंदर अली पठान, इमरान काजी भी साथ उपस्थित रहे धरना प्रदर्शन के बाद रैली से होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जहां जमकर राज्य सरकार एवं अशोक गहलोत के खिलाफ नारे लगाए

  • धरने में यह थे उपस्थित

अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद पठान, पूर्व जिलाध्यक्ष युसूफ रंगरेज पूर्व बोर्ड जिला संयोजक अयूब रंगरेज, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष पंकज कोठारी, सिकंदर पठान, जिला उपाध्यक्ष जमील खान, जाकिर भुट्टो ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रफीक पवार, हाजी मुबारक, जलील लुहार, जिला मंत्री बरकत सोरगर, अख्तर पठान, मंजूर पठान, बिट्टू सिलावट ,मीडिया प्रभारी  फारुख खान मोनू, जब्बार मिलावट, सद्दाम हुसैन ,जाकिर मीर, असलम शाह ,सनवर सिलावट ,इमरान हुसैन, गुलजार पठान ,मुन्ना कुरैशी ,रमजान फौजदार, इरफान शेख, इसरार भुट्टो ,मुस्ताक विनस, मुमताज कायमखानी, दिलदार खान ,प्रदुमन सहित पाली से मुन्ना मकरानी, राजसमंद से मोहम्मद असलम, चित्तौड़गढ़ से मोइनुद्दीन शेख ,उदयपुर से नत्थे खान अख्तर भाई बाबूलाल टाक, बंसी लाल पटेल, ललित अग्रवाल अनमोल पाराशर मंजू पालीवाल राजेश सेन ,विजय हिंगोरानी, गोवर्धन सिंह कटार भी उपस्थित थे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................