स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर विभाग के सानिध्य में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

Sep 28, 2021 - 22:53
 0
स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर विभाग के सानिध्य में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 2021 स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ । खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. हेमराज मीना ने बताया कि इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों द्वारा कई खेल प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया हैं। बैडमिंटन क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल टेबल टेनिस आदि क्रियान्वित होंगे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, तथा प्रोफ़ेसर  राजीव मेहता, रजिस्ट्रार ऑफ संगम यूनिवर्सिटी द्वारा फीता काटकर किया गया । 
विश्वविद्यालय कुलपति और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि, "कृषि विभाग द्वारा यह खेलकूद प्रतियोगिता निश्चित रूप से युवाओं में खेलकूद के प्रति आस्था और विश्वास पैदा करेगी ऐसा मेरा विश्वास है ।" प्रोफेसर राजीव मेहता ,संगम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने डा राजीव मेहता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए खेलकूद के सितारों का उदाहरण देते हुए बताया कि," राजस्थान में खेलकूद की जरूरत निरंतर बढ़ती रहनी चाहिए , क्योंकि खेलकूद से मन और स्वास्थ्य दोनों शुद्ध रहता है ।"
 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कृषि विभाग के विद्यार्थी शुभम शर्मा ,मनोज यादव,निखिल  रोहित महावर, राजेश, रितिक ,प्रशांत सुराणा, अंजलि, स्नेहा, देवेंद्र धाकड इत्यादि द्वारा किया जाएगा । कृषि विभाग के डिप्टी डिन डॉ. हेमराज मीना तथा श्याम सिंह लखावत, धर्मेंद्र कुमार, आस्था आदि अन्य प्रोफ़ेसरों की उपस्थिति में कार्यक्रम के पहले दिन बैडमिंटन मैच का आयोजित किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिऐ सभी को प्रेरित किया।
युवाओं में खेल के प्रति जागृति पैदा करने के लिए कृषि विभाग द्वारा यह उठाया गया कदम अति सराहनीय है । वैश्विक महामारी के दौरान खेलकूद को दैनिक जीवन के दिनचर्या में शामिल करना अति आवश्यक है इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का यही सास्वत संदेश है ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................