किसानों के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन की जनसुनवाई,

Jan 14, 2021 - 02:38
 0
किसानों के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा  बर्दाश्त-  डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हिंडौन रोड से भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली घर में जनसुनवाई की। के दौरान जन सुनवाई के दौरान उमड़ी फरियादियों की भीड़  को उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, अवैध निर्माण सहित क्षेत्र के लोगों की दर्जनों समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों से उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए 
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बुधवार को  हिंडौन पुलिया से सैकड़ों लोगों के साथ पैदल भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकाल कर रैली हिंडौन तिराहा, मंडावर रोड होते हुए विद्युत निगम कार्यालय पहुंची। जहां पहुंचने पर उन्होंने उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई की।  सर्वप्रथम उन्होंने कस्बे के हिंडौन रोड, मंडावर रोड पर बिना कन्वर्जन के काटी जा रही कॉलोनियों, मौजपुर गांव में हो रही चार दिवारी तथा गंगा माता मंदिर की भूमि पर बनाई जा रही दुकानों को लेकर तहसीलदार व उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकी जांच कर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।वही पुलिस अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। जुए सट्टे अवैध रूप से बिक रही शराब के साथ लोगों के दिनदहाड़े मोबाइल छीने जा रहे हैं। वहीं बाइक चोरी हो रही है। कुछ माह पूर्व हुडला गांव के किसान की बाइक की डिग्गी से 6 लाख रुपए पार हुए थे। जिन्हें आज तक पुलिस आरोपियों को ढूंढने में नाकाम रही है। वहीं उन्होंने मंडावर क्षेत्र में एक पुजारी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई  मारपीट को लेकर भी नाराजगी जताते हुए जल्दी आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । जिसके बाद किसानों से उन्होंने बिजली से जुड़ी समस्याएं सुनी जिस पर किसानों ने बताया कि  राजनीतिक दबाव के चलते चयनित लोगों की विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वीसीआर भरी जा रही है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर का तेल और विद्युत की केबिल के भी किसानों से विद्युत निगम के कर्मचारी पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि यह सब तो उन्हें मुफ्त में दी जानी चाहिए। तथा उन्हें मौके पर भरी जाने वाली वीसीआर की कॉपी नहीं दी जा रही है।विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बगैर पैसे लिए कोई काम नहीं किया जाता है। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विद्युत निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रांसफार्मर जल जाने के 72 घंटे बाद किसानों को दूसरा ट्रांसफार्मर पहुंचाने की जिम्मेदारी निगम के कर्मचारियों के होगी। क्योंकि निगम द्वारा 15 सो रुपए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज दिया जाता है ।जिन्हें निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ता को नहीं देते।  वहीं उन्होंने वीसीआर भरी जाने पर तुरंत उपभोक्ता को  कॉपी दिए जाने तथा उनकी केबल व ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले तेल के किसी भी तरह के कोई पैसे नहीं दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महुवा विद्युत निगम कार्यालय व खोहरा मुल्ला जीएसएस से ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे। जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि मंडावर रोड पर बनाए जा रहे नाले में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी उन्होंने पूर्व में भी जांच की थी। तथा जलदाय विभाग द्वारा मुख्य पाइप लाइन से राजनीतिक दबाव के चलते अवैध रूप से जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ हो रहे अन्याय को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महुआ विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिसे वह किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों व आमजन की समस्या को अधिकारी तुरंत सुनकर उसका समय पर निस्तारण कर उनको आश्वस्त करें। वहीं राजनीतिक दबाव के कारण किसी भी घरेलू उपभोक्ता व किसान की वीसीआर नहीं भरी जानी चाहिए। अन्यथा निगम के कर्मचारियों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान मौजूद महुवा व मंडावर के सभी कार्यालयों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिसे तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाना चाहिए‌‌। भोली-भाली जनता से पैसे लिए जा रहे हैं जो गलत है। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। अन्यथा अधिकारी व कर्मचारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रवि विजय तहसीलदार अभिषेक यादव थाना अधिकारी सहित जलदाय विभाग विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................