मत्स्य ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा पक्षियों के लिए 51 परिंडे बांधे

बानसूर (सुनील दत्त सैन )मत्स्य ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन बानसूर की संरक्षिका स्व श्रीमती पार्वती देवी धर्मपत्नी स्वश्री बीरबल मीणा की सप्तम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर समिति के मानद सचिव इंजीनियर जयसिंह मीणा व निदेशिका अंजू मीणा व मत्स्य पीजी कालेज, श्रीमती पार्वती देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज,श्री बीरबल मैमोरियल टीटी कालेज,दा मत्स्य स्कूल के संस्थाओं के समस्त स्टाफ व विधार्थियों ने श्रृद्धांजलि दी ओर पुष्प अर्पित किए।इस दौरान महाविद्यालय परिसर व कालका माता मंदिर प्रांगण में भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए ओर पक्षियों के लिए चुग्गा डाला गया।इस अवसर पर अजय मीणा,कोमल मीणा,सोनाली मीणा सहित स्टाफ मौजूद रहा।






