अपना घर भरतपुर की स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण के साथ लगाए परिंडे, गौशाला में गायों को खिलाया गुड़
महुआ (दौसा,राजस्थान) अपना घर भरतपुर के 22 वे स्थापना दिवस के अवसर पीड़ित सेवा मानव सेवा के उद्देश्य को लेकर महुआ उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा महुआ उपखंड मुख्यालय के प्राचीन किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला व आदर्श विद्या मंदिर मैं वृक्षारोपण परिंडे लगाने के साथ गौ माताओं को गुड़ खिलाने व श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ने बताया कि अपना घर भरतपुर के 22वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी अपना घर सेवा समिति महुआ के कार्यकर्ताओं ने महुआ किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मे पहुंचकर के गड्ढे खोदकर नीम पीपल आम जामुन आंवला अशोक कनेर तुलसी गिलोय के पौधे लगाकर वृक्षारोपण के साथ पूर्व में लगे पौधों में साफ सफाई, पानी देने के साथ गौशाला में प्लास्टिक थैलियों पत्थरों का इकट्ठा करना जैसे श्रमदान के कार्य किए। इसी के साथ साथ गौशाला में गौ माता के लिए गुड खिलाकर गौ माताओं का आशीर्वाद लेकर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर व गौशाला में परिंडे लगाए
इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति महुआ के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा संग रक्षक वेद प्रकाश गोयल अध्यक्ष अशोक जैन कोषा अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल सचिव नेमीचंद सिंघल मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी विजय सिंह नरूका डॉक्टर माधव खंडेलवाल समाजसेवी जीतेंद्र गुर्जर दयाशंकर लवानिया भूपेंद्र सिंह हरियाणा वाले लाजपत सिंह गुर्जर अवधेश शर्मा मनन अवस्थी सुरजन रेवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे