सिंह द्वार पर आए दिन गौतस्करी, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर चल रही गौतस्करी

अभी हाल में पुलिस व गौ तस्करों के बीच चली खूब फायरिंग फायरिंग के दौरान क्यूआरटी का जवान भी हुआ घायल

Jun 30, 2021 - 22:13
 0
सिंह द्वार पर आए दिन गौतस्करी, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर चल रही गौतस्करी
गौ तस्करी में जाने वाले गोवंश को पुलिस ने जान की बाजी लगाकर पिक अप का पीछा कर 8 गोवंश को छुड़ाया एक की मौत 

राजस्थान के अलवर जिले से जिला पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि 12:30 बजे एक गाय से भरी पिकअप खड़ी है ,जो मंडावर साइड से खुडियाना की  ओर आ रही है। पिछला पर जाब्ता लेकर लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अजीत सिंह निकले और संदीप वहां दिखाई दिया जिस पर खुद जाना में नाकाबंदी कर ते हुए। गाड़ी का आने का इंतजार करते रहे फिर वापस मुड़कर धौलागढ़ दोनों कार पुणे मंडावर की तरफ 30 40 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया वह नहीं पकड़ में आई लेकिन संभावित इनके निकलने वाले रास्तों पर पुणे नाकाबंदी करवाई गई जिसमें मौजपुर में क्यूं आर टी पुलिस थाने की जीप द्वारा नाकाबंदी करते रहे तभी अचानक लगभग 2:30 बजे एक वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का पुलिस ने प्रयास किया वह नहीं रुका नाकाबंदी के दौरान जो स्टोर पर लगाकर गाड़ी को रोकना चाहा गाड़ी के बोनट के द्वारा गाड़ी का पहिया पंचर हो गया। पंचर होने के पश्चात भी लगभग 400 मीटर गाड़ी को लेकर भागते रहे गौ तस्कर तभी चलते चलते अचानक सुनसान जगह में देखते हुए गाड़ी को गौ वंश से भरी छोड़कर भाग निकले। गाड़ी के पास जाकर देखा तो 8 गोवंश बड़े बेरहमी से ठोस ठोस कर भरे हुए हैं। आरोपियों की तलाश की गई पर अंधेरे का फायदा लेकर निकल गए ग्रामीणों का भी सहयोग लिया गया। आरोपियों को तलाश कर चुन्नी भी किया गया है मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाते हुए बाकी पशुओं को मैथ ना की गौशाला में छुड़वा दिया गया है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी सघन जारी है। पर खास बात यह है सिंह द्वार से गौ तस्करी आखिर क्यों नहीं रुक पा रही अलवर में गौ तस्करी के मामले आए दिन होने का कारण यह है कि यहां हरियाणा और राजस्थान की सीमा लगती हुई है और पुलिस हर संभव दूसरे राज्य में गोवंश को जाने से रोकती है पुलिस अपनी जान की बाजी तक भी गायों के लिए लगा देती है अभी हाल में मालाखेड़ा में गौ तस्करी को लेकर के फायरिंग भी गौ तस्करों ने पुलिस के ऊपर कर दी और पुलिस में कांस्टेबल क्यूआर टी जवान को भी गोली लगी थी मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक भी पहुंची तो आखिर गौ तस्करों के इस तरह हौसले बुलंद हैं अलवर जिले में।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................