पुलिसकर्मियों का साफा पहनाकर किया सम्मान, बांटे मास्क-सैनिटाइजर

अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए रामगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसरू खान ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को साफा पहनाकर व माला डालकर सम्मानित किया एवं मास्क, सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए। पूर्व प्रधान नसरू खान ने बताया कि पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र, बख्तल की चौकी, बगड़ तिराया आदि पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर ,मास्क आदि सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान भी किया गया। पूर्व प्रधान नसरू खान के अनुसार अपने घर परिवार से दूर देश एवं आम जनता की सेवा कर रहे कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस कर्मियों का आम जनता को सम्मान करना चाहिए एवं मेडिकल स्टाफ व प्रशासन का आभार भी जताना चाहिए। पूर्व प्रधान नसरू खान के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को पुलिस प्रशासन मेडिकल स्टाफ व प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए ।लोगों को 2 गज दूरी ,मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करना चाहिए एवं काम पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए। इस दौरान पूर्व प्रधान नसरू खान, कमालुद्दीन ,हारून खान आदि मौजूद रहे।






