उपखण्ड अधिकारी को बाल राम प्रतिमा की भेंट कर किया सम्मानित

नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के राममंदिर पर आयोजित भागवत कथा में चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया,अयोध्या वासी महंत श्रीगणेशदास महाराज द्वारा कथा सुनाई जा रही है। इसके चलते भागवत कथा में विशिष्ट अतिथि नगर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद का रहे तथा कथा को सुना ,श्री राम मंदिर के अध्यक्ष ईश्वरी मित्तल एव कल्पना मित्तल निर्देशक डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को बाल राम प्रतिमा भेंट की गई, 1 दिसंबर को भागवत कथा का समापन किया जाएगा ,तथा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर सन्त विजयराम, पूर्व पार्षदसतीश मित्तल,पूर्व पार्षद वेदप्रकाश पटेल, पप्पूराम सेवक आदि मौजूद रहे






