बहरोड़ की सड़कों के नवीनीकरण में धन की कमी नही आएगी-बलजीत यादव

Sep 21, 2021 - 05:29
 0
बहरोड़ की सड़कों के नवीनीकरण में धन की कमी नही आएगी-बलजीत यादव

बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक यादव का ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओ व गाजे बाजे से भव्य स्वागत किया गया। विधायक  ने बहरोड़ के लगभग आधा दर्जन गांवों में सड़को का शिलान्यास किया, सबसे पहले उन्होंने खातनखेड़ा से नारेड़ा कला जाने वाली सड़क का,उसके बाद भगवाडी खुर्द में हाजी पीर को जाने वाली सडक, बाटखानी से शालू की ढाणी की सड़क, कायसा में बाबा चित्था वाले की सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बहरोड़ में लगभग सभी सड़को का काम चालू हो गया है और जल्दी से जल्दी सड़को का काम पूरा भी हो जाये गा, कोरोना के कारण इसमें कुछ देरी हुई है लेकिन अब बहरोड़ में सभी सड़को का नवीनीकरण किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि बहरोड़ के विकास के लिए धन की कोई कमी नही आने दी जाए गी,और बहरोड़ के विकास के लिए वो समुचित प्रयास कर रहे है और विरोधी ताकते भी उनके काम करने में अड़ंगा डाल रही है लेकिन जनता के प्यार व आशीर्वाद से बहरोड़ का विकास करवा रहे है,और करवाते रहेंगे,साथ ही सभी गावो  में लोगो ने विधायक को मांग पत्र भी सोपे गए सबको काम करवाने का आश्वासन दिया।साथ ही इस मौके पर ग्रामवासियों ने बिजली पानी की समस्याओं को भी विधायक के सामने रखी जिस पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए । इस अवसर पर विक्रमसिंह यादव उपाध्यक्ष नगरपालिका बहरोड़,ओमप्रकाश यादव सरपंच मांचल ,जगदीश यादव सरपंच प्रतिनिधि भगवाडी, गजराज मास्टर जखराना, कायसा सरपंच भूपसिंह,मनोज पार्षद,नरेंद्र ,अनिल यादव,  सुभाष दुंढारिया  नीरज यादव, विक्रम ,जसविंदर डवानी अमित भारद्वाज, विकास यादव,वीरेन्द्र यादव,प्रदीप , शीतल यादव,भूपसिंह,हंसराज महावर आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................