यूथ बिग्रेड सरेरी के युवाओं का जोश से रक्तदान शिविर में हुआ 255 यूनिट रक्तदान

Aug 18, 2021 - 00:02
 0
यूथ बिग्रेड सरेरी के युवाओं का जोश से रक्तदान शिविर में हुआ 255 यूनिट रक्तदान

आसींद (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति)  आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र सरेरी बांध में राजकीय चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश, बचाएगा कइयों की जिंदगी, यूथ बिग्रेड सरेरी ने लगाया रक्तदान शिविर। इस दौरान उपखंड क्षेत्र के साथ आसपास से आए युवाओं ने बढ़ चढकऱ भाग लिय। आयोजित शिविर में एकत्रित रक्त को  ब्लड बैंक के साथ भीलवाड़ा से आई राम सनेही और महात्मा गांधी  अस्पताल की ब्लड बैंक को दिया गया। सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास  ने सभी रक्त दाताओं को आभार जताते हुए कहा कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मौत ना हो, यूथ बिग्रेड के उद्देश्य एक अच्छा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि हमें हर वर्ष कम से कम एक यूनिट रक्तदान करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सरेरी सरपंच छोटू लाल गुर्जर ने सभी युवाओं को इस रक्तदान के लिए इस तरीके से एक जोश के साथ कार्य करने पर प्रशंसा व्यक्त की। कहा कि युवाओं का जोश यदि किसी दूसरे जीवन को बचाने में काम आता है तो वह सबसे अच्छा कार्य है और एक युवा लड़की मोनिका जैन खुद एक यूनिट रक्तदान कर एक नई मिसाल कायम की। कहा कि उम्र कोई भी हो, यदि आप स्वस्थ हैं, तो रक्तदान करें। अन्य को प्रेरित करें। इस मौके पर
यूथ बिग्रेड सरेरी के अध्यक्ष पोल्लू गुर्जर चांदना, ने भी युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान जोश ऐसा दिखा की दिव्यांग लोग भी रक्तदान करते हुए देखे गए। ऐसे में यूथ बिग्रेड द्वारा 255 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिसे  जिले की ब्लड बैंक को दिया गया है। इस मौके पर प्रत्येक रक्तदाता का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों का मंच पर यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपंच हेमराज जाट, उपाध्यक्ष देवराज साहू, कोषाध्यक्ष ओमवीर सिंह, प्रतीम, आबिद, इरफान, जीतू, आदि और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................