सीबीईओ ने किया तीन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण: उपप्राचार्य सहित चार कर्मचारी मिले नदारद
बयाना ब्लॉक के सीबीईओ रामलखन खटाना ने शनिवार सुबह ब्लॉक के तीन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान चार अध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के नदारद मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीबीईओ खटाना ने बताया कि भीम नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह 7.45 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधालय में कार्यरत दो अध्यापिका रेशमा पाराशर एवं रीना जंगम बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाईं गईं।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरसो में उप प्राचार्य महेश चंद एवं कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही कैश रजिस्टर भी अपूर्ण मिला। व विधालय में नामांकित छात्र छात्राओं का शैक्षणिक स्तर भी कमजोर मिला । नदारद मिले सभी कर्मिकों को सीबीईओ खटाना ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरमपुरा में विधालय की सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पाई गई।सीबीईओ खटाना ने विधालय से नदारद कार्मिकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संस्था प्रधानों को विधालय की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीबीईओ खटाना ने कक्षाओं में जा कर छात्र छात्राओं से सवाल -जबाब कर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा । सभी संस्था प्रधानों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने एवं ब्लॉक रैंकिंग सुधार के लिए पाबन्द किया ।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय