रामगढ कस्बे के मुख्य मार्ग पर मीठे शर्बत की प्याऊ लगा जेठ माह की तपती धूप में लोगों की प्यास बुझाई
रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा) बाबा गिरवरनाथ धाम करोली खालसा के महंत बाबा नंदलाल व उनके सेवादारों ने रामगढ कस्बे के मुख्य मार्ग पर मीठे शर्बत की प्याऊ लगा जेठ माह की तपती धूप में लोगों की प्यास बुझाई। हिंदू धर्म ग्रंथों में बैसाख और जेठ माह में प्याऊ लगा जल सेवा और कुए खुदवाने,प्याऊ के लिए पानी की टंकी बनवाने से जो धर्म लाभ मिलता है वह और किसी कार्य से नहीं मिलता।
एक तरफ नोतपा और जेठ माह की भीषण गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। वहीं मजबूरी में अति आवश्यक कार्य के लिए लोगों को घर से निकलना पड रहा है। ऐसे हालात में करोली खालसा गांव के समीप स्थित बाबा गिरवरनाथ धाम के महंत बाबा नंदलाल और उनके सेवादारों ने रामगढ कस्बे में दिल्ली अलवर मुख्य मार्ग पर मीठे शर्बत की प्याऊ लगा आने जाने वाले पैदल यात्रियों सहित दुपहिया,चौपहिया वाहन और बस ट्रक आदि को रूकवा शर्बत पिला धर्म लाभ कमाया। बाबा गिरवरनाथ धाम के महंत बाबा नंदलाल ने बताया कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।