कारोई - भीम एमडीआर 133 सड़क निर्माण कार्य कच्छप चाल से, उड़ती धूल - कक्रिट से परेशान वाहन चालक जिम्मेदार अनजान

May 29, 2024 - 18:16
 0
कारोई - भीम एमडीआर 133  सड़क निर्माण कार्य कच्छप चाल से, उड़ती धूल - कक्रिट से परेशान वाहन चालक  जिम्मेदार अनजान

गुरला (बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा जिले के कारोई - भीम वाया सांगवा, बागोर खण्ड कारोई से टुहंका चौराहे तक सड़क निर्माण के दौरान उड़ती धूल से सड़क किनारे बसे लोग एवं वाहन चालकों को काफी परेशान हो रहे हैं। करोड़ों की लागत से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान सड़क पर मिट्टी गिराने का भी कार्य किया जा रहा है। जिससे सड़क किनारे बसे लोगों व आने-जाने वाले धूलकण से काफी परेशान हो रहे हैं। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस संबंध में कारोई,सांगवा ,तिलोली,टहुका के ग्रामीणो ने नाराजगी जताई,
ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। वहीं आठ महीने से सड़क निर्माण कार्य भी कच्छप गति से चल रहा है। जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है वहां भारी वाहनों की आवा गई बनी रहती है जैसे ही वाहन सड़क से निकलता है तो सड़क आंधी के समान धूल में तब्दील हो जाती है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि चल रहे सड़क निर्माण कार्य में यदि गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमानुसार सड़क निर्माण के समय सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए, ताकि मिट्टी बैठ भी जाए और धूल उड़ने की समस्या भी ना हो। धूल इतनी ज्यादा उड़ती है सड़क से कंक्रीट वापिस मिट्टी से अलग हो गई जिससे वाहन चालकों को धूल से परेशानी के साथ ही कंकड़ से दुपहिया चौपहिया वाहन फिसलने से दुर्घटनाओं से चौटिल हो रहें , सडक निर्माण की यही गति रहीं तो आने वाली वर्षा रिऋु खासी परेशानी देखने को मिलेगी उडती धुल मिट्टी के कणों से फसलों को भी नुकसान होगा ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से वर्षा रिऋु से पहले सड़क निर्माण करने की मांग की ।                     ,

दिनेश चौधरी  (सड़क निर्माण ठेकेदार) का कहना है कि- जल्दी ही सड़क का कार्य चालू किया जाकर ग्रामीणों कि समस्या का समाधान कर दिया जायेगा,

रामकुमार कुरडिया  (एएन पीडब्लूडी भीलवाड़ा), का कहना है कि- सड़क निर्माण का कार्य के लिए आज ही ठेकेदार से बात करके एक दो दिन में सड़क कार्य चालू करवाया जायेगा,
                      

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................