बाजारों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, मची अफरातफरी: सामान किया जब्त, जुर्माना वसूला
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगरपरिषद की टीम ने रेलवे फाटक से अग्रसेन सर्किल तक बाजारों के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की। नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि बाजारों में दुकानदारों ने आम रास्ते पर लगाए गए साइनिंग बोर्ड, कपड़े,मेज,स्टूल डमी आदि सामान जब्त कर लिया। वहीं नगरपरिषद द्वारा की गई कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दुकानदारों से एक हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।
गोयल ने बताया कि नगरपरिषद की ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील भी की कि वे आम रास्ते पर अतिक्रमण नहीं करते हुए यातायात को बाधित नहीं करें। कार्रवाई टीम में प्रभारी रमेश चंद, प्रभारी सुबेसिंह यादव समेत पूरी टीम मौजूद रही। टीम के बाजार में पहुंचते ही व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। जल्दबाजी में वे अपना सामान समेटते नजर आए।