बल्लभग्राम शिविर में 455 मरीजों की आंखों की जांच, 110 मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट व जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से 276वा. विशाल निःशुल्क लैस प्रत्यारोपण नेत्र एवं कान नाक गला शिविर का आयोजन स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट, वल्लभग्राम में किया गया। शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 455 लोगों की निःशुल्क आंखों की जांच कर दवाइयां दी। 110 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। 220 लोगों को नज़र के चश्में व दवाइयां निशुल्क दी गई।
शिविर में कम सुनने वाले 11 जरूरतमंद मरीजों को कान की मशीन निःशुल्क दी गई। शिविर में कान नाक गला विषेशज्ञ डॉक्टर ऋषभ जैन ने 130 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी। 30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जमनादास आहूजा ने 28 लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी। हैल्थ केयर विशेषज्ञ रिंकू गुप्ता, रूबी गुप्ता, सपना गुप्ता ने 78 लोगों को अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट के सभी सेवादारो का विशेष सहयोग रहा। शिविर सेवाकर्ता कशिश बोदवानी ने बताया इस शिविर में जिन 110 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है उन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में कराया जाएगा।






