ग्राम गढ़ी में आयोजित हुआ लोक-देवता हीरामल महाराज का विशाल मेला और भंडारा
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखंड नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी मामोड की ढाणी में आज लोक देवता हीरामल महाराज का विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें झंडा और कलश यात्रा के माध्यम से प्रातः काल मातृत्व शक्ति के साथ विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, महासी के कार्यक्रम के बाद भंडारा किया गया जिसमें गांव के सभी बड़े बुजुर्ग माता बहने युवा साथी बाल गोपाल मौजूद रहे और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित आम जन मौजूद रहे। भूतपूर्व उप सरपंच रामस्वरूप गुर्जर बाबूलाल गुर्जर रमेश गुर्जर राजू गुर्जर इंद्राज गुर्जर लालाराम गुर्जर सहित संभावित आगामी सरपंच प्रत्याशी भजनलाल गुर्जर बंबू सैनी धीरज सैनी सहित अन्य गाना मान्य लोग मौजूद रहे और खुले मन से दान भी किया। इसी मौके पर भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाने वाले लोक कलाकार महिला नृत्यांगना एवं पुरुष नृत्यांगनाओं द्वारा लोक कथाओं के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया गया और संदेश दिया गया अश्लीलता से दूर रहकर कथा वाचन के माध्यम से भी अपनी संस्कृति को बचाया जा सकता है।