नालों की विशेष सफाई के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) बरसात के दौरान बारिश होने पर नालों की गंदगी जैन मंदिर एवं चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाने वाले मालाखेड़ा रोड से वार्ड नंबर 19 के रास्ते पर मुख्य मार्ग में आ जाती है । साथ ही मार्ग मे लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा था। इस तरह की समस्या निर्मित हो जाने पर जागरूक लोगों ने अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीना से शिकायत की। इसके लिए नगर पालिका सफाई निरीक्षक राहुल मीणा को निर्देश दिए। सफाई निरीक्षक के द्वारा सफाई कर्मियों से नालों की सफाई का अभियान शुरू किया गया। निर्देशानुसार नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका सफाई कर्मियों को बेहतर सफाई करने के निर्देश दिए गए ताकि बरसात के समय किसी भी तरह की समस्या का सामना नगर के लोगों को न करना पडे।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत छोटे-बडे नाले व नालियों को साफ करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से इस बात की अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है कि नाले व नालियों में कचरा न डालें। कचरा संग्रहण, या वाहन में ही अपना कचरा डालें एवं कस्बे को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देंवे। विशेष अभियान में आज मोहल्ला वार्ड 19 में साफ -सफाई कराई गई।
- कमलेश जैन