महुवा के द बोहराज ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का विधायक राजेंद्र प्रधान ने किया आगाज
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय खो खो टूर्नामेंट का आगाज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान ने फ्लैग होस्टिंग कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां से दर्शकों का मन मोह लिया विद्यालय परिवार द्वाराराजस्थान के अजमेर, अलवर, बूंदी, बीकानेर, दौसा, डूंगरपुर, श्री गंगानगर, जोधपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, झालावाड़ सहित अन्य जिलों से आई हुई बालिका खिलाड़ियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं खिलाड़ी हर से निराश नहीं हो हर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े, टिम का टॉस कर के शुभआरंभ किया
इसके अलावा कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में विजय शंकर बोहरा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, नवरत्न बंसल एडवोकेट, डा राकेश अवस्थी, लाखन सिंह, राज कुमार शर्मा, मुख्य कोच कैलाश शर्मा (खो खो कोच), पर्यवेक्षक डा. सुनील व्यास, योगेंद्र गोयल महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, भामाशाह विनीत बंसल,राधा कृष्ण भारद्वाज नवनीतअवस्थी, गिरदावर डोडी राम मीणा, राकेश गिरदावर, आबिद कुरैशी, विश्वजीत शर्मा, गोपी राम पटवारी, एचडीएफसी बैंक मैनेजर सत्येंद्र अवस्थी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, कहां की मेरे सभी अतिथियों का समय निकालकर पधारने पर धन्यवाद देते हुए आभार जताया
निदेशक विनय बोहरा,सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, सहित बोहराज स्कूल के शाखाओं के प्रिंसिपल ने श्रीराम जी का दुपट्टा पहनाकर और श्री राम दरबार की तस्वीर भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय निदेशक विनय कुमार बोहरा ने बताया की बोहराज़ स्कूल को सीबीएसई के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाने का 6 वी बारमोका दिया हैं तथा प्रतियोगिता आयोजित कराने में विद्यालय परिवार सफल रहा है उन्होंने बताया की द बोहराज़ ग्लोबल स्कूल के बच्चों को बाल दिवस 2023 पर राष्ट्रपति भवन दिल्लीमें राष्ट्रपति महोदया द्वारा आमंत्रित कर बच्चों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया की विद्यालय ने पिछले छः साल से हर साल CBSE खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया हैं और महुवा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं। महुवा विद्यायक राजेंद्र प्रधान ने कहा किबोहरा परिवार दादा जी स्वर्गीय विश्वंभर दयाल बोहरा जी केसपने को सच होता देख आज 18 वर्ष हो गये है मुझे खुशी हो रही है की विद्यालय परिवार का नाम ज़िले में टॉप विद्यालयों में नंबर वन पर है विधायक राजेंद्र प्रधान नेआभार जताते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए विद्यालय की प्रशंसा की जावे उतनी कम है उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल भावना से अपना खेल खेलने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने ने विश्वास दिलवाया की राज्य स्तर से आई हुई सभी बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधाओं का महवा में विद्यालय परिवार सहित हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चियों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा, सहनिदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, महुवा, बालाजी, मंडावर, के प्रधानाचार्य, ओपी, राजेश, पुनीत, कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष गिरिवर, मनोज अवनिश, मोहन, , लेखा- कार्यालय के कर्मचारी भूपेन्द्र ,सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल, जानवी शर्मा ,पीटीआई सुरेंद्र, भूपेन्द्र सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे!