श्रमिक का मशीन पर काम करते समय कटा हाथ मामला कराया दर्ज
कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराना ईपीआईपी रिको औद्योगिक क्षेत्र स्थित नीमराना फूड्स प्रा. लि. कंपनी में अकुशल श्रमिक द्वारा मशीन पर काम करते समय मशीन में हाथ आने की वजह से हाथ कटने का मामला सामने आया है | इस मामले में रोहित कुमार पुत्र विजयकुमार निवासी सिरोही, नीमकाथाना ने नीमराना थाने में मामला दर्ज करवाया हैं रोहित ने बताया कि वह परिवार सहित नीमराना के आशियाना में रहता है कुछ समय पहले उसकी जान पहचान उम्मेद सिंह ठेकेदार से हुई जिसने मुझे उसकी जान पहचान की नीमराना फूड्स कम्पनी में नौकरी लगाने की बात कही | उसके काम नही जानने की जानकारी के बावजूद उसे 8 अगस्त को कम्पनी में बुलाकर कम्पनी एचआर श्रीकान्त पात्रा से मिलवाया तथा कम्पनी डॉयरेक्टर जतीन गुप्ता से फोन पर बातचीत की और मुझे मशीन के बारे में जानकारी नहीं होने के बावजूद ठेकदार ने मशीन पर काम करवाया मैने उससे कहा कि मुझे मशीन के बारे में जानकारी नहीं है | इसी दौरान मेरा एक हाथ मशीन में आने से कटकर अलग हो गया । मेरे साथ उक्त घटना कम्पनी ठेकेदार एचआर प्रबंधक व डॉयरेक्टर की लापरवाही से घटित हुई श्रमिक रोहित ने बताया कि कंपनी नीमराना फूड्स के नाम से है जबकि इसमें अंदर कपड़े का काम होता हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
- अनिल गुप्ता