विशेष योग्यजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हीकरण शिविरों का 18 फरवरी से होगा आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़, (13 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) जिले में विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से संयुक्त सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपए तक के कृत्रिम अंग/ उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार पात्र दिव्यांगजन को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
यहां लगेंगे शिविर - जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि चिन्हीकरण शिविरो का आयोजन 18 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बानसूर एवं पंचायत समिति परिसर कोटपूतली, 21 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बहरोड़ एवं पंचायत समिति परिसर विराटनगर एवं 25 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में किया जाएगा। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर संबंधित विभागों को शिविरों के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।






