नई सुविधा : ई-मित्र भी बना सकेंगे आरएफआईडी कार्ड
खैरथल( हीरालाल भूरानी )
रोडवेज की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्री अब ई-मित्र से भी आरएफआईडी कार्ड बना सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार अब आरएफआईडी कार्ड ई-मित्र पर बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए ई-मित्र संचालक पूरे दस्तावेज जमा करवाकर अपलोड कर देगा। इसके बाद जब यह कार्ड जयपुर से बनकर आएंगे तो इन्हें रोडवेज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा
ऐसे कर सकते है आवेदन : - ऑनलाइन आरएफआईडी कार्ड बनाने के लिए आरएसआरटीसी की वेबसाइट या मोबाइल के माध्यम से आरएसआरटीसी स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन पोर्टल पर या ई- मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पोस्टल शुल्क का भुगतान करने के बाद कार्ड संबंधित व्यक्ति के आवेदित स्थान (पते) पर डाक के माध्यम से भिजवाया जाएगा।