मंगलवार को हनुमानमय होगा खैरथल
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल के पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री बालाजी मंदिर में दिनांक 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।
श्री बालाजी मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में श्री बालाजी मंदिर को लाइट और फूलों से सजाया जाएगा जिसका कार्य चालू हो चुका है। श्री बालाजी महाराज का सोने और चांदी के वर्क और फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।
प्रातः 11 बजे से श्रद्धालुओं के आगमन तक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सायं 4 बजे भव्य विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली जायेगी जिसमे शामली के ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेगी।
शोभायात्रा के वापस मंदिर पहुंचने के बाद 7 बजे संध्या महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने वाले भक्त अपने घर से आरती की थाली और दीपक लेकर आएंगे और 51 थालियों से महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री बालाजी महाराज का संकीर्तन किया जायेगा जिसमे खैरथल के स्थानीय गायक कलाकार अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली भजन की प्रस्तुतियां देकर बाबा को रिझायेंगे।
श्री बालाजी मंदिर के अध्यक्ष हितेश शर्मा, सचिव नीलम और कोषाध्यक्ष राहुल बंसल ने साझा बयान में बताया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शन वास्ते पूरे दिन खुले रहेंगे और पूरे दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा।
श्री बालाजी मंदिर के सेवादार प्रमोद सिंघानिया ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक श्रद्धालु परिवार द्वारा श्री बालाजी महाराज के चरणों में चांदी का मुकुट अर्पित किया जाएगा जिसके दर्शन हनुमान जन्मोत्सव से कराए जायेंगे और समस्त कार्य समस्त नगरवासियों के आर्थिक सहयोग से श्री बालाजी मंदिर कमेटी के सदस्यों के तन सेवा सहयोग द्वारा किए जाएंगे।
सिंघानिया ने सभी हनुमान भक्तों और नगरवासियों से अपील की है की सभी भक्त बाबा के दर्शन और प्रसाद पाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें और महाआरती में अपने घर से आरती की थाली मय दीपक के लेकर आवें और बाबा की महाआरती में शामिल होकर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त करें।