रायगांधी आर्दश विधा मंदिर में मातृ सम्मेलन आयोजित
तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ होली चौक स्थित राय गांधी आर्दश विधा मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता इंदर सिंह ने बालक के सर्वाधिक विकास में मां की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं राय गांधी आर्दश विधा मंदिर द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र की समाज में भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी करवाई , इंदर सिंह कहा कि मां ही बालक की प्रथम पाठशाला होती है। मां अपना सर्वत्र त्याग कर बालक का संर्पूण निर्माण करती है।
बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वो वृद्धिवस्था में माता पिता का पूरा ध्यान रखें। विधा भारती जोधपुर प्रात के संस्कार केन्द्र प्रमुख किशनाराम बिश्नोई उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ के प्रधानाचार्य इदर सिंह राठौड़ को आतिथ्य प्राप्त हुआ। इस अवसर प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन, संस्कार केन्द्र प्रभारी महेंद्र कुमार आचार्य, योगेश कुमार, तेजपाल सिंह बालोत, गोगाराम, सुरेश कुमार, डूंगराराम चौधरी, आचार्य सुशीला चौधरी, जाह्नवी कुमावत, संस्कार केन्द्र संचालक जीनल जीनगर अन्य गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य पूनम जीनगर ने किया इस अवसर पर संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत 25 भैया बहिनों के 29 माता बहिनों मौजूद रहीं