मापदंडों को ताक पर रख सड़क पर बना दिया 2 फीट ऊंचा स्पीड ब्रेकर, टकराने के बाद ट्रेलर के डीजल का टैंक फूटा
ट्रेलर का टैंक फटा, 5KM तक फैला डीजल; हो सकता था बड़ा हादसा
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) तकनीकी मापदंडों को बलाए-ताक पर रख नगर निगम की तरफ से सड़क पर बनाया गया दो फुट ऊंचे एक स्पीडब्रेकर से रविवार सुवह जयपुर जैसे गैस टैंकर हादसे की पुनरावृत्ति होते होते बच गई। गौरतलब है कि जयपुर गैस टैंकर दुखांतिका के बाद शनिवार को जिला प्रशासन के आलाधिकारियो ने सड़को पर कवायद कर हालातो का जायजा भी लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रीको इंडस्ट्रियल एरिया से प्रवीण बंसल की टिन बॉक्स फैक्ट्री से ट्रेलर में टिन के पीपे लोड कर मुरैना (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुआ ट्रेलर का डीजल टैंक नई अनाज मंडी श्मशान घाट के पास 2 फुट ऊंचे ब्रेकर से टकराकर फट गया। घटना के बाद जघीना निवासी ट्रेलर ड्राइवर राजकुमार डीजल टैंक में भरे करीब 360 लीटर डीजल को सड़क पर फैलाते ट्रेलर को नई अनाज मंडी से रीको एरिया तक ले गया। इस बीच करीब 5 किलोमीटर तक आसपास से सेकड़ो वाहन गुजरते रहे। जानकारों की माने तो इस 5 किलोमीटर के सफर में सड़क पर फैले डीजल में जरा सी चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता था।