अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही:486.740 किलोग्राम अवैध मादक डोंडा पोस्ट व एक पिस्तौल मय 5 कारतूस जब्त
तखतगढ़ (बरकत खां)
चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलायें जा रहें अभियान के तहत डीएसपी चैन सिंह महेचा बाली के निर्देशानुसार व जितेंद्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी सुमेरपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी भगाराम मीना तखतगढ़ द्वारा दिनांक 9 /12 / 2024 को स्कॉर्पियो कर से कुछ 486.740 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व एक पिस्तौल मय 5 कारतूस व 3 /25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
घटना का वितरण
स्कॉर्पियो वाहन में अवैध डोडा पोस्त भर कर तस्करी कर रहे अज्ञात तस्करों ने वाहन को तेजगति से चलाने से बडगावडा ग्राम में एक रहवासी मकान के सामने टकराने से वाहन क्षतिग्रस्त होने पर अज्ञात मुलजिमान अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन व पिस्तौल मय कारतूस व स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर अज्ञात मुलजिमानो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान लक्ष्मण सिंह पुलिस थाना साण्डेराव के जिम्मे सौंपा गया। अज्ञात मुलजिमानो की तलाश जारी है।
गठित टीम :- 1 थाना प्रभारी भगाराम मीना तखतगढ़ 2 मोडाराम 3 मकसद खां 4 चेलाराम 5 तेग बहादुर सिंह 6 श्रवण जाखड़ 7 सांवलाराम 8 भजनलाल 9 नेमाराम 10 अशोक कुमार