स्टार क्लब ने दही हांडी फाेड़ी, पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने टीम काे 11 हजार व ट्राॅफी से नवाजा

Sep 9, 2023 - 21:46
Sep 9, 2023 - 22:34
 0
स्टार क्लब ने दही हांडी फाेड़ी, पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने टीम काे 11 हजार व ट्राॅफी से नवाजा

सुमेरपुर। नगर में जवाई बांध राेड़ स्थित हाेटल राधे कृष्ण के बाहर स्टार क्लब की और से शुक्रवार रात दही हांडी फाेड़ कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयाेजित किया गया। स्टार क्लब टीम के अध्यक्ष सुभाष चावरिया, उपाध्यक्ष कमलेश चौहान, शैतान मेघवाल, कैलाश तिरगर, मनोज चावरिया, ललित मीणा के नेतृत्व में प्रतियाेगिता का आयाेजन हुआ जहां टीम की ओर से मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेड़कर की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे युवा महेन्द्र राठाैड़, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, मुकेश बाराेलिया, भक्ताराम देवासी, भामाशाह दीपक मेवाड़ा, लाॅयंस क्लब चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार आदि का भी बहुमान किया गया।

कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि देश की आजादी से पूर्व दही हांडी फाेड़ का शुभारंभ स्वतंत्र सैनानियों द्वारा सभी काे एकजुट करने के लिए अायाेजन िकया गया था। इस प्रकार के आयाेजनाें से आमजन में धार्मिक भावना प्रगाढ़ हाेती है। उन्हाेंने आयोजन के लिए क्लब की पूरी टीम अाैर देखने पहुंचे सैकड़ों की तादाद में आमजन को जन्माष्टमी एवं दही हांडी की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष चांवरिया ने बताया कि प्रतियाेगिता में क्रेन पर करीब 20 फीट उपर मटकी बांधी गई जिसे फाेड़ने के लिए कई टीमाें ने भाग लिया। जिसमें स्टार क्लब टीम ने मटकी फाेड़ी। पूर्व प्रधान मेवाड़ा की अाेर से विजेता टीम काे 11 हजार रूपए नकद ईनाम व ट्राॅफी से नवाजा गया। कार्यक्रम काे लेकर जवाई बांध राेड़ पर लाईटिंग की गई व दर्शकाें के देखने के लिए दाे एलईडी वाॅल लगाई गई थी। मटकी फाेड़ कार्यक्रम में सैकड़ाें की तादाद में कृष्ण भक्ताें ने भाग लिया। सफल अायाेजन में युवा नेता कैलाश गोयल, लखन मीणा नरपत कुमार, गजेंद्र दहिया, राहुल चावारिया, अजय चावरिया,  विजेंदर गोयल, हैप्पी चावरिया, विकास चावरिया, राहुल रति, विकास चावरिया, पंकज चावरिया, दीपक चावरिया, राज चावरिया, आर के वचेठा, रणजीत कुमार, हितेश चावरिया, विवेक चावरिया, वीरू चावरिया, रोहित परमार, उत्तम परमार, राजू बलवान, भारत कुमार, मनोहर परमार, दिनेश सरगरा अादि माैजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow